Home > About Us
views 2 secs 0 comments

About Us

In
May 02, 2025

एक्सप्लेनर.इन (xplainer.in) एक स्वतंत्र हिन्दी समाचार और समसामयिक वेबसाईट है। इस वेबसाईट के माध्यम से हम देश – दुनिया के चर्चित मुद्दों, समाचारों और राजनीतिक व सामाजिक मसलों पर विशेष जमीनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं। किसी भी राजनीतिक विचारधारा से परे होकर सामाजिक मुद्दों पर तथ्यपरक और प्रमाणित जानकारी उपलब्ध करवाना हमारा ध्येय है।

वर्तमान मे भारत मे मीडिया की बात करें तो लगभग सभी मीडिया संस्थान किसी ना किसी राजनीतिक विचारधारा के अनुसार अपनी संपादकीय नीति रखते हैं और उसी राजनीतिक विचारधारा के प्रभाव मे ही समाचारों/रिपोर्ट्स को प्रस्तुत करते हैं। इस तरह से ये मीडिया संस्थान एकतरफा तथ्यों का प्रसार समाज मे करते हैं, जो कि सामान्य पत्रकारिता के नियमों के विरुद्ध है। ये मीडिया संस्थान अपनी विचारधारा से अलग सोच रखने वाले लोगों की आवाज को दबाने का प्रयास करते हैं। एक्सप्लेनर मे हम इसी व्यवस्था को बदलने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं।

एक्सप्लेनर मे हम चाहते हैं एकतरफा संवाद और एक ही विचारधारा के पिछलग्गू बने रहने की प्रवृति समाप्त होनी चाहिए और पाठकों मे एक सोच विकसित होनी चाहिए जिसके तहत पाठक सिर्फ सत्य की ओर खड़े रहने का साहस कर सके।

इसी उद्देश्य के साथ हम अपने पाठकों की सेवा मे प्रस्तुत हैं और पाठकों से ये उम्मीद भी करते हैं कि वे किसी विचारधारा के पीछे भेड़ की तरह चलने की जगह सत्य के पक्ष मे खड़े होने का साहस करेंगे।

हमारे बारे में किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए हम अपने पाठकों का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि पाठक हमे हमारी गलतियों से अवगत करवाने मे संकोच नहीं करेंगे।

हमसे संपर्क करने के लिए पाठक हमारी वेबसाईट के Contact Us टैब के माध्यम से हमे संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पाठक हमे ईमेल करने के लिए भी स्वतंत्र हैं। हमारा ईमेल पता है: