HMD Skyline Launch: Nokia Lumia 920 की याद दिलाएगा HMD Skyline, पहली तस्वीरें आई सामने 

HMD Skyline Launch Soon: नोकिया फोन्स बनाने वाली कंपनी HMD एक नया मोबाईल फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन का डिजाइन नोकिया के पुराने फोन Lumia 920 जैसा होगा। कंपनी के इस फोन का नाम HMD Skyline होगा। 

HMD Skyline Launch Soon: नोकिया ब्रांड के तहत फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global जल्द ही एक नया फोन लॉन्च करने वाली है। यह फोन नोकिया की पुरानी लूमिया सीरीज पर आधारित होगा। यह फोन Nokia Lumia 920 की याद दिलाएगा। हाल ही में कंपनी ने 90 के दशक के क्लासिक फोन Nokia 3220 को रीलॉन्च किया है। गौरतलब है कि HMD Global, जिसके पास नोकिया के फोन बनाने का लाइसेन्स है, कंपनी के पुराने फोन्स को रीलॉन्च करती रहती है। 

हाल मे आई तस्वीरों से पता चलता है कि आने वाला फोन ब्राइट येलो कलर में आएगा। यह Nokia N9 के साथ पहली बार पेश किए गए फैबुला डिजाइन की याद दिलाता है। 

HMD Skyline के संभावित फीचर्स: 

HMD Skyline डिजाइन के मामले में हालांकि पुरानी यादों को ताजा करने वाला होगा, लेकिन इसमें कंपनी आधुनिक फीचर्स देने वाली है। संभावना है कि इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ OLED डिस्प्ले हो सकता है। Skyline क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC से लैस हो सकता है। यह एक मिडरेंज का चिपसेट है। 

इसमे 108 मेगापिक्सेल के मुख्य कैमरे के साथ एक तीन कैमरे का सिस्टम होगा, जबकि सेल्फ़ी के लिए 32 मेगापिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा हो सकता है। 

फोन में 4900 mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 33 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभवना जताई जा रही है। इस फोन के डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। सुरक्षा के लिए इस फोन में अन्डरडिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्टेरिओ स्पीकर भी होगा जो ऑडीयो का अनुभव शानदार बनाएगा। 

HMD Skyline गूगल के लैटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।