UPSC IAS Preparation Tips: कैसे करें IAS की परीक्षा की तैयारी

UPSC IAS Preparation Tips: कैसे करें IAS की परीक्षा की तैयारी
फोटो स्रोत: द प्रिन्ट  

भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि कि IAS भारत की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित परीक्षा है। हर साल देश के लाखों युवा प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना सँजोये इस परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। हालांकि इस परीक्षा में सफलता की दर बहुत कम होती है। केवल वही अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाते हैं जिनमे शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ कठिन अनुशासन और जज्बा होता है। 

एक अनुमान के मुताबिक हर साल देश में लगभग दस लाख के आस पास अभ्यर्थी मात्र 7-800 सीटों के लिए परीक्षा की तैयारी करते हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं की इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना कितना मुश्किल होता है।
अगर आप भी IAS बनने का सपना देखते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे सुझाव बताएंगे जिनका पालन करने पर आपकी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। 

IAS बनने के लिए जरूरी है कि आप इसकी तैयारी स्नातक स्तर पर ही शुरू कर दें। साथ ही सटीक रणनीति और व्यवस्था का होना भी बहुत जरूरी माना जाता है। 

कैसे करें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी:

1. अध्ययन सामग्री और रणनीति का निर्धारण:

आईएएस की तैयारी के लिए आम तौर पर दो से तीन वर्षों का समय पर्याप्त माना जाता है। अगर आप स्नातक स्तर पर ही इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं तो आपको इसके लिए काफी समय मिल जाता है। परीक्षा की तैयारी की शुरुआत के लिए NCERT की पुस्तकों से शुरुआत की जा सकती है। हालांकि आजकल बाजार में बहुत ही ऐसे पुस्तकें भी उपलब्ध हैं जो IAS की तैयारी के लिए आवश्यक अध्ययन सामग्री एक ही पुस्तक में प्रदान करती हैं। ऐसे में आप अपनी सुविधा के अनुसार पुस्तकों का चयन कर सकते हैं।

 
NCERT की पुस्तकें IAS परीक्षा के लिए बेसिक्स क्लीयर करने में बेहद मददगार होती हैं। इसलिए इनका अध्ययन जरूर करें। 
दूसरा अपने स्नातक के किसी एक विषय में से ही IAS की मुख्य परीक्षा के लिए विषय चुन लें। इससे आपको काफी आसानी रहती है क्योंकि आप अपने स्नातक में उक्त विषय को पूरे तीन साल पढ़ते हैं। अगर आप दूसरे विषयों में से किसी का चयन करते हैं तो उसकी तैयारी भी साथ साथ शुरू कर दें। 

2. करंट अफेयर्स की विशेष तैयारी करें:

करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए नियमित रूप से समाचार पत्रों का अध्ययन करें। करंट अफेयर्स के प्रश्नों का प्रतिशत हर साल प्रश्न पत्र में अच्छा खासा रहता है इसलिए इसलिए इसकी तैयारी शुरुआत से ही करते रहना चाहिए। 

करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए द हिन्दू, इंडियन एक्सप्रेस, जागरण, भास्कर जैसे समाचार पत्र काफी उपयोगी हैं। वहीं बीबीसी, डीडी न्यूज, राज्यसभा, लोकसभा टीवी जैसे समाचार चैनलों को भी देखते रहें। 

3. UPSC सिलेबस के अनुसार तैयारी करें:

UPSC की प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए सिलेबस upsc.gov.in पर उपलब्ध रहता है। इसे वहाँ से डाउनलोड कर लें और हर टॉपिक को क्लीयर करने के बाद उसे चिह्नित करते रहें। इससे आपको पता रहेगा कि आपकी प्रोग्रेस कितनी है। 

4. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हाल करने का प्रयास करें:

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपका आत्मविश्वास बढ़त है। साथ ही आपको यह भी पता चलता रहता है कि आपकी किस विषय में कितनी तैयारी है और कहाँ और ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। 

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको परीक्षा के पैटर्न का भी पता चलता है और अधिक महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी जानकारी मिलती है। इससे आपकी तैयारी में काफी मदद मिलती है। 
इसके साथ ही प्रश्न पत्रों को हल करते रहने से आपको टाइम मैनेजमेंट में भी आसानी होती है। साथ ही प्रश्न पत्र हल करते समय नेगेटिव मार्किंग का ध्यान रखें और इसे कम से कम रखने का प्रयास करें। 

5. अपने खुद के नोट्स बनाएं:

UPSC का सिलेबस बहुत विस्तृत है। इसलिए ये आवश्यक है कि प्रत्येक विषय के लिए आप नोट्स बनाएं और उनका अध्ययन करते रहें। नोट्स हमेशा छोटे छोटे बनाए। इससे आपको उन्हे याद रखने में आसानी रहेगी। 

6. लिखने का अभ्यास करें:

UPSC की मुख्य परीक्षा में आपको लिखना पड़ता है। कई बार बहुत से अभ्यर्थियों की तैयारी तो बहुत अच्छी होती है लेकिन लिखने के कम अभ्यास के कारण ये प्रश्न पत्र को पूरा हल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि आप शुरुआत से ही लिखने का पूरा अभ्यास बनाए रखें। 

इसके लिए आप प्रतिदिन किसी भी टॉपिक पर लिखने का अभ्यास करें। इससी आपकी लेखन शैली में सुधार होगा और व्याकरण की गलतियाँ भी कम होंगी। 

7. नेगेटिविटी से बचे रहें:

कई बार लोग UPSC के विस्तृत और विशाल सिलेबस को देखकर डिमोटिवेट हो जाते हैं। इससे बचने का प्रयास करें। मोटिवेशनल पुस्तकों को पढ़ें और अपने लक्ष्य पर एकाग्रता बनाए रखें। 

साथ ही अपने आस पास के नेगेटिव लोगों से दूरी बनाए रखें और उन लोगों के साथ रहें जो आपको मोटिवेट करते हैं। 

8. कितनी पढ़ाई करें:

अगर UPSC के सिलेबस को देखें तो यह एक से डेढ़ साल की तैयारी में पूरा किया जा सकता है। हालांकि अलग अलग अभ्यर्थियों की क्षमता के अनुसार इसमे दो से तीन साल का समय भी लग जाता है। 

इसलिए हर दिन कम से कम 5 से 7 घंटों की पढ़ाई करें। साथ ही जो कुछ भी पढ़ें उसका नियमित अभ्यास भी करें। नियमित अभ्यास करने से कठिन से कठिन विषय भी आसानी से हल किया जा सकता है। 

याद रखें IAS की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन अनुशासन और धैर्य का होना अति आवश्यक है। साथ ही सटीक रणनीति और नियमित अभ्यास के दम पर इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिए नियमितता बनाए रखें ताकि आप इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें।
शुभकामनाएं।