रूस को जवाब देने के लिए ब्रिटेन बना रहा है महाविनाशक पनडुब्बी

रूस को जवाब देने के लिए ब्रिटेन बना रहा है महाविनाशक पनडुब्बी
Image Source: Wikimedia Commons

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच ब्रिटेन की रॉयल नेवी ने अपनी महाविनाशक पनडुब्बी को बनाना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन की यह पनडुब्बी रूसी हमले की सूरत में जवाबी कार्रवाई करने में कारगर साबित होगी। गौरतलब है कि ब्रिटेन द्वारा युद्ध में यूक्रेन का समर्थन करने के बाद रूस ने अप्रत्यक्ष रूप से परमाणु हमले की धमकी दी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन ने अपनी नौसेना को मजबूत करने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

ब्रिटेन द्वारा बनाई जा रही नई पनडुब्बी ड्रेडनोट क्लास की पनडुब्बी होगी जो कि ब्रिटिश रॉयल नेवी में अभी तक की सबसे बड़ी पनडुब्बी होने वाली है। इसकी लंबाई ओलंपिक के तीन स्विमिंग पूल के बराबर होगी।

नई पनडुब्बी में डाली जाएगी 346 किलोमीटर लंबी केबल्स

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में बताया कि यह पनडुब्बी एक जटिल हथियार प्रणाली होगी जो कि धरती के सबसे खतरनाक माहौल में काम करने में सक्षम होगी। पनडुब्बी में 20 हजार केबल डाली जानी है जिसकी कुल लंबाई लगभग 346 किलोमीटर होगी। इसके अलावा इस पनडुब्बी में 42 किलोमीटर लंबी पाइप भी डाली जाएगी। इस पनडुब्बी के निर्माण के लिए ब्रिटेन की दो कंपनियां बीएई सिस्टम्स और रोल्स रॉयस मिलकर काम कर रही हैं।

10 अरब पाउंड से ज्यादा का खर्च आएगा पूरे प्रोजेक्ट पर

ब्रिटेन की नौसेना को मिलने वाली ड्रेडनोट क्लास की इस पनडुब्बी के निर्माण में 10 अरब पाउंड का खर्च आने की उम्मीद जताई जा रही है। बनने के बाद यह ब्रिटिश नौसेना की सबसे बड़ी पनडुब्बी होगी। पनडुब्बी के निर्माण का ऐलान करते हुए ब्रिटेन के हथियार आपूर्ति मंत्री जेरमी क्विन ने कहा, ‘ड्रेडनॉट क्‍लास की पनडुब्‍बी देश की राष्‍ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने में महत्‍वपूर्ण होगी। परमाणु प्रतिरोध क्षमता के साथ ब्रिटेन के प्रत्‍येक नागरिक की हर मिनट आ रहे बड़े खतरों से सुरक्षा की जा सकेगी। इस परमाणु पनडुब्‍बी को ब्रिटेन में डिजाइन किया जाएगा और यही पर बनाया भी जाएगा।’

हाल ही में रूस ने दी थी ब्रिटेन को परमाणु हमले की धमकी

दरअसल यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में ब्रिटेन ने यूक्रेन का समर्थन किया है। वह इस समय यूक्रेन कई तरह के हल्के और भारी हथियार भी उपलब्ध करवा रहा है। ऐसे में रूस ब्रिटेन से चिढ़ा हुआ है। रूस ने ब्रिटेन को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी, वहीं रूस के सरकारी मीडिया ने पोसाइडन हथियारों का प्रयोग कर के ब्रिटेन में परमाणु सुनामी लाने की धमकी दी थी। इसके बाद ही ब्रिटेन ने यह पनडुब्बी बनाने का फैसला किया है।

वर्तमान में ब्रिटेन की नौसेना के पास वैनगार्ड क्लास की पनडुब्बियाँ हैं। ये पनडुब्बियाँ ट्राइडन्ट मिसाइलों से लैस हैं।