✍️ अमृत राज झा
पत्रकारिता एक अत्यंत ही वृहद क्षेत्र है, जिसमें सोशल मीडिया का उपयोग पत्रकारिता को एक अलग आयाम प्रशस्त करता है। वर्तमान के डिजिटलाइज्ड समय में जनता एवं पत्रकारिता को जोड़ने में सोशल मीडिया का अहम योगदान है।
Image Source: Medium |
ऑडियंस से कनेक्ट होने के लिए
वर्तमान समय में खबरों का उपभोग करने वाले दर्शक विभिन्न–विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बंट चुके हैं। सोशल मीडिया के उपयोग द्वारा हम सभी प्रकार के दर्शकों तक आसानी से पहुंच सकते हैं और उनसे कनेक्ट कर सकते हैं। यूट्यूब के द्वारा वीडियो कंटेंट, स्पोटिफाई के द्वारा पॉडकास्ट, वेबसाइट के द्वारा ब्लॉग इत्यादि माध्यमों से जनता तक अपने खबरों को पहुंचाया जा सकता है।
ट्रेंड का पता लगाने के लिए
राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर चल रहे ट्रेंडिंग मुद्दों का विषय जानने के लिए ट्विटर एवं इंस्टाग्राम के ट्रेडिंग सेक्शन का उपयोग कर जानकारी इखट्टा कर सकते हैं। ट्रेंडिंग विषय की जानकारी द्वारा मौजूदा मुद्दों पर खबरें प्रकाशित की जा सकती है जो की पत्रकारिता के लिए कारगर है।
खबर को उसके सही दर्शक तक पहुंचाने के लिए
विश्व भर में मौजूद सभी दर्शक एक ही प्रकार का न्यूज कंटेंट देखना पसंद नहीं करते हैं, किसी की रुचि स्पोर्ट्स श्रेणी में है तो किसी की रुचि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में, तो कोई राजनीतिक मुद्दों में रुचि रखता है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मस में हैशटैग(#) का उपयोग कर किसी भी विशिष्ट विषय को उसके इच्छुक दर्शक तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है, को की पत्रकारिता जैसे क्षेत्र के लिए अत्यंत सहायक है।
जनता की विचारधारा जानने के लिए
लोकतांत्रिक देश में जनता की विचारधारा का महत्व अत्यंत की प्रभावशील है, परंतु परंपरागत न्यूज चैनल्स, अखबार, मैगजींस इत्यादि जनता को किसी भी खबर पर उनका पक्ष या फिर सलाह रखने के आजादी नहीं देता है। सोशल मीडिया के उपयोग द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि प्लेटफार्म्स पर दर्शक न्यूज कंटेंट पर कमेंट के माध्यम से अपनी राय एवं विचारधारा साझा कर सकते हैं।
खबरों की रिसर्च और पुष्टिकरण के लिए
तत्कालीन मुद्दों पर खबर लिखने से पहले रिसर्च करना बेहद ही जरूरी है। नेताओं एवं अभिनेताओं इत्यादि के द्वारा किए गए किसी भी टिप्पणी पर रिसर्च करने के लिए उनके इंस्टाग्राम या ट्विटर प्रोफाइल से पुख्ता जानकारी हासिल की जा सकती है, जो की खबरों को प्रमाण के साथ प्रकाशित करने में मदद करती है।